
मछली शहर (जौनपुर )।आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में एमएचसी मैटरनल हेल्थ कंपंक्शन प्लेट टीम द्वारा सर्वे किया गया ।टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति से प्रसन्नता व्यक्त ।डॉक्टर विशाल सिंह यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया ।सहयोग के रूप में डॉक्टर अग्रहरी ,डॉआर के यादव ,डॉक्टर अंसारी ,डॉ मनोज यादव,राय साहब चौहान और सभी स्टाफ उपस्थित थे।सर्वे टीम में
डॉक्टर शालिनी सिंह (मिर्जापुर ),डॉक्टर सतीश पाठक (वाराणसी )डॉक्टर तनवीर अहमद( वाराणसी) डॉक्टर नीरज सिंह (जौनपुर), डॉक्टर सुशील कुमार सिंह (कौशांबी) डॉ शुभेंन्द्रविक्रम सिंह( इलाहाबाद) ।डॉ विशाल यादव ने अपने सहयोगी यों का आभार व्यक्त किया।