उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर! उपखंड अधिकारी मछली शहर एसके सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान बिजली चोरी में चार लोगों पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत f.i.r. की कार्यवाही करते हुए मुकदमा हुआ दर्ज!
विद्युत विभाग द्वारा क्यों चलाया जा रहा चेकिंग अभियान, ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने और लाइन हानि को कम किये जाने के निर्देश पर जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा मछलीशहर कस्बे के सादीगंज, बाकराबाद, कृपाशंकर नगर, सराययूसुफ एवम महतवाना क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 04 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत FIR दर्ज कराया गया । उपरोक्त चेकिंग अभियान से मछलीशहर क्षेत्र के कटियामारों में भय का माहौल बना रहा ।
उपखंड अधिकारी मछलीशहर श्री एस. के. सिंह द्वारा उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और नेवर पेड अर्थात ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नहीं जमा किया उनसे बिल जमा करने हेतु विनम्र अपील किया गया, तथा इस प्रकार के चेकिंग अभियान को समय समय पर आगे भी जारी रखने की बात कही गयी । उक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकांत, हूबलाल, ज्ञानेंद्र कुमार, फ़िरोज अहमद, गुड्डू, सबरे आलम आदि शामिल रहे ।