मछलीशहर

उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर
मछली शहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में विद्युत बकायेदारों में मचा हड़कंप!
ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने और लाइन हानि को कम किये जाने के निर्देश पर मछलीशहर टाउन के जे.ई. अभिषेक केसरवानी, विजिलेंस जे.ई. अनूप यादव विजिलेंस और लाइन स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा मछलीशहर कस्बे के कोरमलपुर, कृपाशंकरनगर और सादीगंज में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 03 लोगों के विरुद्ध पूर्व में बकाए पर कटी लाइन को जोड़कर चलाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत FIR दर्ज कराया गया । 
उपखंड अधिकारी मछलीशहर श्री एस. के. सिंह द्वारा उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और अपना विद्युत बकाया बिल यथाशीघ्र जमा करने हेतु विनम्र अपील किया गया तथा इस प्रकार के चेकिंग अभियान को समय समय पर आगे भी जारी रखने की बात कही गयी । उक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकांत, ज्ञानेंद्र कुमार, सुनील कुमार और प्रवर्तन दल से रमाशंकर, बलवान सिंह आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *