शांति समिति की बैठक में पालिका ईओ नदारद

जनपद जौनपुर मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को रमजान व चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें पालिका परिषद ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी नदारद रहीं। एसडीएम ने मौके पर मौजूद पालिका प्रशासन को मन्दिर मस्जिद के आस पास साफ सफाई, फागिंग व दवा छिड़काव को लेकर कड़े निर्देश दिए।

रिपोर्ट आनन्द

बताते चलें कि पवित्र माह रमजान व चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर मछलीशहर एसडीएम राजेश चौरसिया के अध्यक्षता में मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम राजेश चौरसिया ने सभी मौजूद लोगों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा सभी मन्दिर मस्जिद के आस पास साफ सफाई, फ़ांगिंग व दवा छिड़काव में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं है और आस पास की सभी मीट की दुकानें बंद करें ताकि आमजनमानस को कोई सुविधा न होने पाए। साफ व स्वच्छ पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए और नालियों में छिड़काव भी किया जाए ताकि किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न न हो। वहीं सीओ राम अतर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी जगह प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी और सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें और कुछ संदिग्ध लगे तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि जब भी आपको हमारी जरूरत पड़ेगी पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा, शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ राम अतर सिंह, थानाध्यक्ष विवेक तिवारी, विहिप जिला मंत्री विश्वभर दुबे, व्यापार मंडल मछलीशहर तहसील मंत्री विश्वामित्र टण्डन, सदर तहसिमुल हक बन्ने, सभासद आजम राईन, दीपू मोदनवाल, पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू, सरवर,पूर्व सदर रियाज अहमद, संतोष गुप्ता, रंजीत भोज्यवाल, सफाई नायक होरीलाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *