मछलीशहर समुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र / जनपद जौनपुर,नीति आयोग द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक आकांक्षात्मक विकास खंड में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को आकांक्षात्मक विकास खंड मछली शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में संकल्प सप्ताह स्वास्थ्य मेला का मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य समस्त जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक पहुंचे, आज के स्वास्थ्य मेला में मछली शहर ब्लॉक के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं उपकेंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्वास्थ्य मेला में ए एन सी क्लिनिक , प्रतिरक्षीकरण रक्ताल्पता, क्षय रोग, तथा एन सी डी से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में कुल 395 रोगी समेत समस्त विकासखंड में आयोजित स्वास्थ्य मेले में लगभग समाचार देने तक 956 रोगियों का उपचार किया गया । इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मेजर तपिश कुमार चिकित्सा अधिकारी, डा अमरेश चंद्र अग्रहरी, डा अमरनाथ यादव चीफ फार्मासिस्ट श्री मान सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र मणि विश्वास समेत अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *