मछलीशहर 10 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर मछली शहर नगर के विभिन्न मोहल्लों में दिनांक 25 व 26 जुलाई 2023 को रात्रि चेकिंग में मछलीशहर कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला महतवाना, सराय, सैय्यदगंज, मंगल बाजार, कायस्थाना में कुल 10 लोगों के विरुद्ध कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया विद्युत विभाग के द्वारा रात्रि को चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान कटिया मारकर विद्युत चोरी करने वालों में मचा हड़कंप वही विद्युत विभाग के द्वारा रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने से कटिया मारकर विद्युत चोरी करने वालों पर लगेगा लगाम!

अधिशासी अभियंता श्री रामानंद मिश्रा के नेतृत्व में हुई जिसमे मौके पर SDO एस. के. सिंह, JE अभिषेक केसरवानी, लाइनमैन हूबलाल, गुड्डू, राजेश, धर्मेंद्र, सुरजीत आदि सम्मिलित मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *