उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर मछली शहर नगर गंगा पैलेस में जोया एंटरप्राइजेज फैशन ब्यूटी मेल एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है जोया इंटरप्राइजेज कंपटीशन में भागने वाले इच्छुक बुकिंग कर सकते हैं इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले इच्छुक जोया इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम अहमद से कांटेक्ट करें, हुनर है तो कदर है आप भी इस कंपटीशन में अपना हुनर दिखा सकते हैं और फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइड जीत सकते हैं

देश के जाने-माने इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया जी दिल्ली से आ रहे हैं अमित धुरिया के साथ-साथ कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट व हेयर स्टाइलिश आ रहे हैं जिसमें साजिद शेख वाराणसी मुस्कान देवासी जी वाराणसी दीपा वरनवाल वाराणसी लकी सिंघानिया पटना बिहार गौरी मेकओवर जौनपुर इशरत जहां वाराणसी सायरा खान वाराणसी सानू सलमानी प्रतापगढ़ इत्यादि के द्वारा आप लोगों को सिखने का अनुभव होगा
शानदार कंपटीशन का आयोजन किया गया है जो प्रतिभागी हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही कारा लें कंपटीशन में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभा भाग को पुरस्कृत किया जाएगा
Contact number 📲6392359113 / 9598702825
इस ब्यूटी एक्सपो मेले को ऑर्गेनाइज किया है मोहम्मद वसीम के के साथ-साथ अंजना पटवा गुंजा अग्रहरि ज्योति सिंह व राधा जी दे रही हैं तथा स्पॉन्सर किया है सोनू पांडे ने व कार्यक्रम का निर्देशन एहतेशाम उर्फ सानू कर रहे हैं
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें दिए गए मोबाइल नंबर पर 6392359113 / 9598702825