
रियाजुल हक़
शाहगंज(जौनपुर)
सड़क हादसे के शिकार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जौनपुर की तरफ से दो बाइक पर सवार पाँच युवक शाहगंज की तरफ आ रहे थे।की रास्ते मे मजडीहा के पास विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार बोलेरो वाहन ने दोनों बाइक सवार से सीधी टक्कर हो गयी।जिससे दोनों बाइक पर सवार मो. रज़ा पुत्र मो. सिद्दीकी एवं मो. अहद पुत्र मो. शफीक निवासी गण सिपाह जौनपुर एवं रेहान पुत्र इस्राइल निवासी ग्राम मजडीहा थाना शाहगंज बुरी तरह घायल हो गए।जबकि दो अन्य घायलों को उपचार हेतू नगर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि अन्य तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद मो.रज़ा और मो. अहद की हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।