रियाजुल हक
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर
जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास आज तड़के करीब 4:30 बजे कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक वैगनआर कार और रोडवेज बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
महराजगंज और गोरखपुर जिले के छह लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर वैगनआर कार से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, सामने से आ रही सिकंदराबाद डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में कार चालक संजय सिंह (45) निवासी धनहानायक, महराजगंज, उनकी पत्नी विद्यावती सिंह (43), बिंदु सिंह (40) पत्नी राजकुमार सिंह, विमला देवी (50) पत्नी सुभाष सिंह, महेश तिवारी (52) और उनकी पत्नी किरन देवी तिवारी (47) सवार थे। टक्कर में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेश तिवारी, विद्यावती सिंह और किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया पास के अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया भेजा गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गनीमत बस में नहीं थे यात्री
हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हादसों के कारण की जांच में जुटी हुई है पुलिस
जौनपुर पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे अन्य कानूनों की कार्रवाई की जा रही है।हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।