जौनपुर यूपी:-रहमानिया सीरत कमेटी की एक बैठक दढ़ियाना टोला मल्हनी पड़ाव पर पूर्व अध्यक्ष दानिश इक़बाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का आग़ाज़ कलाम ए इलाही से किया गया। रहमानिया सीरत कमेटी के संरक्षक साजिद अलीम सभासद ने कहा कि रहमानिया सीरत कमेटी लंबे समय से इस तारीख़ी जुलूस व जलसा सीरतुन्नबी को मनाती चली आ रही है और इस प्रोग्राम के द्वारा हम पूरे देश में अमन व शांति का संदेश देते हैं जिसकी विलादत का हम जश्न मनाते हैं उस ज़ात ने भी हम सबको प्यार व मोहब्बत का पाठ सिखाया है। इसी बीच सर्वसम्मति से मोहम्मद माजिद को अध्यक्ष व रिज़वान अहमद चाँद को महासचिव चुना गया अंत में मुल्क में अमन व शांति व जुलूस की कामयाबी के लिये दुआएं माँगी गयी।
इस अवसर पर संरक्षक साजिद अलीम सभासद,तौहीद खान,जावेद खान बाबू पूर्व सभासद जफर मसूद पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी,इरशाद मंसूरी सभासद,महबूब आलम,नफीस खान,सलीमुल्लाह खान चुन्ना,नईम खान आदि उपस्थित रहे।