जनपद जौनपुर मड़ियाहूं तहसील बरसठी – गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर के स्थानीय विकास खंड के पल्टूपुर गाँव में पर्यावरण के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 80 से अधिक युवाओं नें प्रतिभागिता किया, इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक पौधों का पौधरोपण एवं पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया , इस जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं ने क्लाइमेट चेंज एवं जीवाश्म ईंधन से होने वाले पर्यावर्णीय खतरों के प्रति जहाँ लोगो का ध्यान आकृष्ट किया वहीँ आने वाली पीढ़ी के लिए क्लाइमेट जस्टिस की बात भी उठाई |
कार्यक्रम का आयोजन आदर फाउंडेशन एवं ग्रोथवाच इंडिया संस्था ने किया, पर्यावर्णीय खतरों के विषय में बात करते हुए इसके आयोजक अजित यादव बताते हैं
अक्षय उर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा में वे सारी उर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता, या जिनके स्रोत का पुनः-भरण होता रहता है। आने वाले कुछ हजार वर्षों में ही हमारे परम्परागत ऊर्जा स्रोत समाप्त हो जायेंगे। जिसे बनाने में प्रकृति ने लाखों वर्ष लगाएं है उसे हम कुछ ही मिनटों में समाप्त कर देते हैं। पर्यावरणीय प्रदूषण, सामाजिक एवं आर्थिक दबाव तथा राजनीतिक उठापटक समस्या को और गंभीर बनाते हैं। अतएव नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का विकास व प्रयोग तथा इस हेतु दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आज की आवश्यकता है। नीतियों के पालन में लापरवाही एवं नागरिकों द्वारा अंधाधुंध कार्बन उतसर्जन के कारण आने वाली पीढियां गंभीर जलवायु परिवर्तन के परिणामों का सामना करेंगी |
सामाजिक कार्यकर्ता जिलाजीत नें हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली की शुरुआत कराई, समापन स्थल बजरंग हाई स्कूल पलटुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि पर्यावरण कार्यकर्ता राजबहादुर समाजसेवी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की ऐसे विषयों पर सामजिक गतिविधि से युवा जिम्मेदार बनेंगे और इसकी गंभीरता भी समझेंगे | इसको
सफल बनाने में सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश चन्द्र यादव , दर्शित नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |