उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर 21 सितम्बर 2022 को राज्य विदयुत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ प्र शाखा जौनपुर की मासिक बैठक संगठन भवन हुसैनाबाद जौनपुर मे सम्पन्न हुई। प्रबंधन द्वारा प्रति उपकेंद्र 5 करोड़ राजस्व वसूली के अव्यवहारिक लक्ष्य दिये जाने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी जताई गयी, बैठक में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के विदयुत विच्छेदन के कार्यों हेतु लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा है उपरोक्त के अतिरिक्त एक वर्ष से लंबित पेट्रोल प्रतिपूर्ति सुरक्षा उपकरणों व विदयुत सामग्रियों के अभाव पर चर्चा किया गया तथा विभिन्न समस्याओं को संकलित कर अधीक्षण अभियन्ता को मांग पत्र प्रेषित कर संवाद से समाधान के माध्यम से यथाशीघ्र समस्याओं का हल किए जाने हेतु मांग किया गया। सभा कि अध्यक्षता ई निर्भीक कुमार भारती एवं संचालन जनपद सचिव ई. अभिषेक केसरवानी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय सचिव इ. पंकज जयसवाल, इ. मनीष यादव ई धर्मेंद्र, ई. अवधेश इ. अरविंद ई. अनिल इ हरिकेश ई. तारा सिंह, इ. बिपिन गुप्ता ई. आतिश यादव इ. संजय इ. आशीष पटेल आदि उपस्थित रहे।