रियाजुल हक़ पत्रकार
जौनपुर : शहर के दो जाने-माने सराफा कारोबारियों की फर्मों व घरों पर सोमवार की सुबह आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा। देर शाम तक आयकर विभाग के अधिकारी कीर्ति कुंज ग्रुप आफ कंपनीज और गहना कोठी ज्वैलर्स की नकदी, स्टाक व अन्य दस्तावेज खंगालने में जुटे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है। दोनों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व घरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है।
सहायक निदेशक आयकर (जांच) वाराणसी व गोरखपुर के नेतृत्व में टीमें सुबह करीब सात बजे कीर्ति कुंज ग्रुप के निदेशक नन्हे लाल वर्मा व गहना कोठी के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’ के शहर में नखास (सद्भावना पुल पहुंच मार्ग), चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा स्थित शोरूम व घरों पर एक साथ छापा मारा। अधिकारी नन्हें लाल वर्मा के दोनों बेटों और विवेक सेठ को गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए अलग-अलग ले गए। पिछले वर्ष भी कीर्ति कुंज में हुई थी छापेमारी ।गहना कोठी के मालिक के घर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होने के कारण जांच दोपहर में शुरू हो सकी। दोनों प्रतिष्ठानों से सोने-चांदी के आभूषणों समेत आय के सभी स्त्रोतों की जानकारी ली जा रही है। कई कमरे होने से यह प्रक्रिया देर रात जारी रह सकती है। रिटर्न से मिलान करने में टीम के सदस्य जुटे हुए हैं। जांच पूरी होने के बाद टैक्स व जुर्माना तय किया जाएगा।
- राजेश सिंह, आयकर सहायक निदेशक (जांच) वाराणसी