
रियाजुल हक़
अपराध निरोधक कमेटी के जिला मंत्री ओमकार नाथ शास्त्री को दीवानी बार मे शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो आर एन त्रिपाठी ने कहा कि शास्त्री जी बहुत ही सहज व सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे कभी भी वो क्रोध नही किये शास्त्री जी को कोई भले ही छोड़ दे किन्तु उन्होंने कभी भी किसी को नही छोड़ा आज आप ऐसे व्यक्ति की श्रद्धांजलि दी रहे हैं जो 5 दशकों से कमेटी की सेवा किये उन्होंने कभी किसी से कोई अपेक्षा नही की, प्रोफेसर त्रिपाठी ने कि कहा की भले ही आज हमारा पेड़ तो टूट गया लेकिन आज उनकी डाली है जो उनके सपनो को पूरा करे उन्होंने कहा कि इतिहास उसी का होता हैं जो समाज मे जीता है आगे उन्होंने कहा कि उनको ये वरदान प्राप्त था कि मन्त्री रहते हुए ही स्वर्गलोक चले गए ।
इस अवसर पर कमेटी द्वारा 50 असहाय लोगो को कम्बल दिया गया ,
शोक सभा में उपमन्त्री धर्मनारायण उपाध्याय , शैलेंद्र सिंह, एजाज अहमद , राजबली यादव, रतन मौर्य,आर एच खान, राजेश सिंह, मंगरू राम , डॉ त्रिभुवन ,शोभना स्मृति, रेनू सिंह, चन्द्रावती,बी बी सिंह, के के सिंह, संतोष सिंह, आर पी सिंह, भुल्लन भारती, डी के अग्रवाल , डॉ सुभाष, शकील आदि लोग उपस्थित रहे ।