जनपद जौनपुर मछली शहर तहसील परिसर में कांग्रेसियों का सत्याग्रह 27जून 2022 कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर सभी विधान सभाएं एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस यूपी दलित कमेटी उपाध्यक्ष पंकज सोनकर के नेतृत्व में मछलीशहर तहसील परिसर में सत्याग्रह कार्यक्रम का हुआ आयोजन भारी संख्या में उपस्थित रहे कांग्रेस पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अग्नि वीर योजना के अंतर्गत भर्ती का विरोध सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया वही कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता पंकज सोनकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है युवाओं को रोजगार देने के नाम पर अग्निवीर के माध्यम से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अग्निपथ का विरोध करता है जब तक अग्नीपथ योजना को सरकार पूरी तरह से वापस नहीं ले लेती हमारा सत्याग्रह चालू रहेग

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से लगातार ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में सत्याग्रह के माध्यम से जताया विरोध कांग्रेश पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ईडी व सीबीआई का गलत इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी को कई बार एडी के दफ्तर में 12, 12 घंटे बैठाया गया और उनसे पूछताछ की गई इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से उप जिलाधिकारी मछली शहर ज्योति सिंह एवं क्षेत्रधिकारी मछली शहर अतर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन,

सत्याग्रह में उपस्थित हुए महमूद अंसारी, राकेश मिश्रा मंगला गुरु ,लव कुमार गुप्ता, प्रेमचंद यादव, रेखा सिंह ,सुरेश गौड़ ,नरेंद्र पटेल ,सुनील यादव, विनोद सरोज, अली अंसारी, सत्य प्रकाश दुबे ,शिव कुमार चौहान, रोशन अली, रानी उपाध्याय, जमील अंसारी, जयप्रकाश मिश्र, जब्बार सलमानी ,डॉ नवनीत शैलेश कनौजिया, अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *