जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में मंगलवार की 3रात छेड़खानी कर रहे युवक की जमकर पिटाई की गई जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र दीपन 46 वर्ष निवासी जाहिदपुर, नई बाजार भदोही स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गांव में अपने पट्टीदार के रिश्तेदारी में यहां आया हुआ था। रात में खाने पीने के पश्चात रिश्तेदार के घर की महिला के साथ छेड़खानी करने लगा जिससे आक्रोशित रिश्तेदारो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह मरणासन्न हो गया। आसपास के लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य मड़ियाहूं भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। रियाजुल