
जनपद जौनपुर मछली शहर नगर के बादशाहपुर तिराहे पर भाड़े के मकान में रहने वाली एक महिला के साथ एक जालसाजों एक महिला को बनाया अपना शिकार ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा

मछलीशहर नगर के बादशाहपुर चौराहा निवासी सलमा पत्नी रशीद अंसारी अपने घर से कपड़े प्रेस कराने के लिए घर से निकली की रास्ते में तीन जालसाजो ने उसे रास्ते में रोक कर कहा कि आपके घर में जो मुसीबत और परेशानी है उसे हम दूर कर सकते हैं इसके लिए हम जो कह रहे हैं उसे आप करिए आपकी परेशानी व मुसीबत फूंक झाड़ तंत्र-मंत्र के जरिए ठीक कर देंगे इस बात को सुनने के बाद महिला उनके झांसे में आ गई महिला वहां से निकली और अपने घर आई घर में लड़कियां व बच्चे मौजूद थे बिना बताए बड़े बख्शा में रखा जेवर लेकर महिला अपने घर को भी नहीं बताया और घर में पड़े सोने चांदी के जेवर लेकर बगल के ही तालाब के पास गई और सारे जेवर झाड़ फूक करने वाले जाल साजों को दे दिया जाल सोने और चांदी के जेवर को लेने के बाद झाड़ फूक कर उसे एक पेपर में लपेट कर दिया और कहा कि इसे ले जाकर किसी बर्तन में रखकर उसमें पानी डाल देना आपकी मुसीबत सारी दूर हो जाएगी जब महिला उस पेपर को लेकर अपने घर लौटी और छत पर ले जाकर एक बर्तन में दिए हुए सामान को डालकर उसमें पानी डाल दिया और देखा तो उसके जेवर नहीं थे उसमें कुछ गिट्टी और धागे थे जिस पर महिला के होश उड़ गए और वह बेहोशी के आलम में वही पड़ गई जब कुछ देर बाद बेटी छत पर जाकर देखी तो उस की मां बेहोश पड़ी थी बच्चों ने शोर मचाया तत्काल इसकी सूचना परिवार वालों को दी और चारों तरफ शोर मचा लोग उन फूक झाड करने वालों को ढूंढने लगे लेकिन तब तक फूंक झाड़ करने वाले जालसाज वहां से फरार हो चुके थे
इस घटना की लिखित सूचना परिवार वालों ने मछली शहर कोतवाली पुलिस को दी जांच में जुटी कोतवाली पुलिस