
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आव्हान पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति व मौलाना आजाद फेलोशिप बंद करने की विरोध में जिला अधिकारी मनीष वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम दिया गया ज्ञापन,
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कक्षा 1 से 10 तक मिलने वाली अल्पसंख्यक छात्रों की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को प्रतिबंधित करने के बाद वर्ष 2022- 23 के लिए बंद कर दिया गया है जो अल्पसंख्यक गरीबों के खिलाफ एक साजिश है अथवा अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने का नया तरीका है।
श्री आरिफ ने बताया कि एक तरफ तो सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है वही भारत जैसे गणराज्य में रह रहे बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है,उनकी आने वाली नस्लें शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए कांग्रेस सरकार में शुरू की गई भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से शुरू की गई फेलोशिप को बंद करने के बाद भारत में रह रहे अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को जिनमें मुस्लिम ,बौद्ध, ईसाई ,जैन, व पारसी और सिख हैं उनको निम्न शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा से वंचित करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है।