परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- आलोक गुप्ता

मुंगरा बादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाली छात्र-छात्राओं विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।

छात्र- छात्राओं में करिश्मा, ओम गुप्ता, वेदिका, पलक, आयुषी ,शिवांगी, रानी, नैना ,सागर व अंकिता आदि ने गीत संगीत, नित्य, पेपर डांस व चेयर डांस पेश कर लोगों को भावविभोर कर दिया। कृतिका व तृषा राय द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत सुन श्रोताओं की आंखें नम हो गई। विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), प्रधानाचार्य शिव चंद तिवारी व रमेश मिश्रा ने आईआईटी जेईई मेन में चयनित छात्रों में सागर यादव व आयुष यादव समेत मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। परिश्रम द्वारा छोटे से छोटा मनुष्य बड़ा बन सकता है। परिश्रम के ही द्वारा सभी कार्य संभव है। कठोर परिश्रम करके ही मानव ने अनेक आविष्कार किए हैं जो मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी है। शिक्षकों में शिव चंद तिवारी, किरण मौर्य, प्रज्ञा सिंह, कमलेश व कृपा गुप्ता ने छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। छात्राओं में चेस्ठा साहू, तबस्सुम , नैना केसरी व भूमि केसरी आदि ने अपना अनुभव साझा किया।बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को समारोह में तिलक लगाकर सम्मानित करते हुए उपहार देकर विदाई दी गई। पुलवामा कांड में शहीद सैनिकों को विद्यालय प्रबंधक आलोक गुप्ता ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी व रमेश मिश्रा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी व रंजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रज्ञा केसली, कृपा गुप्ता, रंजीत गुप्त, कमलेश मिश्रा,, सुभाष मिश्रा , सलोनी, डीपी सिंह ,पवन सर ,नीरज मिश्रा,, पल्लवी जयसवाल, बबीता , दीक्षा,  शारीबा,  सपना,  उत्कर्ष,  अरविंद, जेपी व जगत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *