जनपद जौनपुर। खब्बू तिवारी के थाना सिंगरामऊ के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने 13 फरवरी को जिला जज व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पर गंम्भीर टिप्पणी करते हुए आदेश पारित किया और अगली सुनवाई 21 मार्च नियत की। उच्च न्यायालय द्वारा याचिका सं.3350/2023 मे 2 फरवरी के आदेश के क्रम में 11 फरवरी को जनपद न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के समक्ष एक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि ” ऐसा प्रतीत होता है कि फाइल को पुर्नगठित करने के लिए गंम्भीर प्रयास नहीं किये गये हैं तथा आदेश पारित किया कि ”जिला न्यायाधीश एंव मुख्य-न्यायिक दंडाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि एक माह की अवधि के भीतर फाइल को फिर से तैयार कर मामले की कार्रवाई करने के लिए हर संभव कदम उठाएं, यदि वे अपेक्षित कदम नही उठाते है तो यह न्यायालय उनके खिलाफ मामले मे बहुत गंभीरता से विचार कर सकता है।
खब्बू तिवारी मामले में अगली सुनवाई मार्च में होगी,