
उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर मछली शहर तहसील के मुंगरा बादशाहपुर इंडस्ट्रीयल एरिया सतहरिया में
दिनांक 22/02/2023 को अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड ई0अभिनव गर्ग,सहायक अभियंता मीटर ई0वीरेंद्र कुमार,उपखंड अधिकारी ई0एस0के0सिंह के नेतृत्व में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमे 5 उपभोक्ताओं का मीटर नो डिसप्ले(खराब) पाया गया उसे मौके पर बदलवाया गया,2 उपभोक्ताओं का भार वृद्धि किया गया व एक लाख 40 हजार का बकाया जमा कराया गया।
प्रेस के माध्यम से अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सम्मानित विधुत उपभोक्ताओं से यह अपील किया गया कि जिनका भी मीटर खराब है वो प्रार्थना पत्र देकर मीटर बदलवा लें,एनर्जी एकाउंटिंग हेतु पम्पिंग सेट के कनेक्शनो पर अभियान चलाकर मीटर लगवाया जा रहा है बकायेदार उपभोक्ता अपने बिलों को ससमय भुगतान करें व जिन उपभोक्ताओं का विधुत भार अधिक हो वो प्रार्थना पत्र देकर अपना विधुत भार बढ़वा सकते हैं जिससे कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही से बचा जा सके ।
चेकिंग अभियान प्रबंधन के निर्देशानुसार आगे भी समय समय पर जारी रहेगा।
उक्त टीम में टीम में जे0एम0टी0 संजय यादव,सत्यनारायण उपाध्याय,लाइन मैन तुलबहादुर सिंह,जयविंद,निविदा कर्मी,विजय यादव,अखिलेश, विकास आदि भी उपस्थित रहे।