101 दीपों से हुई मां की भव्य आरती!
जनपद जौनपुर! मुंगरा बादशाहपुरl नवरात्र के दूसरे दिन भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। जय मां अंबे, जय मां काली व जय माता दी के जयकारों से मंदिर गूंज उठी। कस्बे के गुड़हाई मोहल्ले में स्थित में प्राचीन व प्रसिद्ध मां काली का मंदिर में दूसरे दिन मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया। जहां पर मां काली की 101 दीपों से भव्य आरती की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां की प्रार्थना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस बीच मंदिरों में दिनभर मां की आरती व भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। महिलाओं द्वारा मां काली के गीतों से समूचा मंदिर परिसर गूंजमान हो उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।
कस्बे के निवासी शिव प्रसाद बबलू द्वारा चैत्र व शारदीय नवरात्र में मां का विशेष सजावट का भव्य श्रृंगार तथा प्रसाद वितरण किया गया।
मुंगराबादशाहपुर! रिपोर्ट आनन्द