प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या

अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई है. शनिवार रात अतीक अहमद को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जा रही. इस दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे. तभी हमलावरों ने उन्हें पॉइंट ब्लैंक से गोली मारी. हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. हमला के समय वहां मौजूद पत्रकारों और पुलिस के सामने सब हुआ.

पुलिस कस्टडी में ऑनकैमरा हत्या
अतीक और उसके भाई की शूटिंग कैमरे में कैद हो गई. जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तब वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी बीच कम से कम दो लोगों को  अतीक अहमद और उनके भाई पर करीब से गोली चलाते देखा गया. गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर गए थे, जबकि पुलिस ने जल्द ही हमलावरों को काबू कर लिया। सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव के कारण अतीक अहमद और अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया!

अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के सांसद थे और उन्हें अपहरण के एक मामले में दोषी ठहराया गया था. अतीक 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में विधायक के वकील उमेश पाल की हत्या का भी आरोपी था. अतीक अहमद को मंगलवार को अहमदाबाद की एक जेल से उत्तर प्रदेश लाया गया था. उसने आरोप लगाया था कि उसे एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस मार देगी.

आज ही बेटे का शव दफनाया गया था
शनिवार सुबह 10 बजे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के एक कब्रिस्तान में दफनाया गया. इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था. एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी. यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था. असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *