
उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर! मछलीशहर,
ऊर्जा प्रबंधन के निर्देश पर ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने और लाइन लॉस को कम किये जाने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा मछलीशहर कस्बे एवम ग्राम गौहानी व मुस्तफाबाद क्षेत्र में औचक बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 05 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने पर विद्युत अधिनियम की *धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज* कराया गया । उपरोक्त चेकिंग अभियान से जहां एक ओर बिजली चोरी करने वालों में भय बना रहा वही दूसरी ओर ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जा रही है ।
विद्युत विभाग मछलीशहर के उपखंड अधिकारी श्री एस. के. सिंह और अधिशासी अभियंता श्री रामनंद मिश्र द्वारा उपभोक्तओं से ईमानदारी से और मीटर से ही बिजली उपभोग करने की अपील की गई और लोड अधिक होने पर पेनाल्टी से बचने के लिए स्वयं लोड बढ़वाने की भी अपील की गई । इस प्रकार के चेकिंग अभियान को मछलीशहर के समस्त क्षेत्रों में आगे भी जारी रखने की बात कही गयी । उक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकांत,हुबलाल,राजेश, गुड्डू, घनश्याम,विजय बहादुर आदि शामिल रहे ।