उत्तर प्रदेश / जनपद जौनपुर

उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर, थाना मछलीशहर पुलिस ने 14 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 400000 रू०) व एक अदद तमन्चा, दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस तथा 40050 रू0 नगद एवं 1 अदद चेन मय लाकेट पीली धातु के साथ 5 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जौनपुर शैलेन्द्र सिंह महोदय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे, निरीक्षक अपराध श्री अरविन्द कुमार चौहान, उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा रात्रिगस्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान आज दिनांक 19.07.2023 को समय 03.30 बजे भोर बटनहित मोड़ खाखोपुर बाजार से मुखबिर की सूचना पर पाँच नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी जामा तलाशी से कुल 14 किग्रा अवैध गांजा, एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस तथा गांजा बिक्री के 40050 रूपये नगद की बरामदगी की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा० न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है-

घटना का संक्षिप्त विवरण- प्र०नि० मछलीशहर व निरी0 अपराध मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा रात्रिगस्त की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना कि कुछ व्यक्ति खाखोपुर बाजार बटनहीत मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े है, जिनमें सभी के पास झोला है, कि इस सूचना पर पुलिसबल मुखबिर की निशादेही पर संदिग्ध व्यक्तियों के पास जैसे ही पहुँची, तो पुलिस को आता देखकर पाँचो बदमाश अपने हाथों में लिए झोलों को सम्भालते हुए भागने लगे तथा पुलिस पर लक्ष्य करके फायर किये संयोगवश बुलेट किसी को नही लगी। जिसपर मौका मिलते ही पुलिस बल पाँचो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर धर दबोचे, और पकड़े गये व्यक्तियों कि नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो पुलिस पर फायर करने वाले अभियुक्त शिवराम उर्फ सोनू के पास से तमन्चा व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ पाँचो अभियुक्तों के पास से झोलों में अवैध गांजा तथा अवैध गाँजे की विक्री से मिले नकद पैसे मिले। जिन्हे नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामगी के आधार पर थाना मछलीशहर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है-

नाम पता अभियुक्त-

1. शिवराम उर्फ सोनू पुत्र सुरेश बहादुर निवासी खजुरी थाना मछलीशहर जौनपुर। 2. अखिलेश कुमार गौतम पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी सिकन्दरपुर पाली थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।

3. प्रिन्स तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी पाली थाना बरसठी जौनपुर।

4. प्रमोद तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी पाली थाना बरसठी जौनपुर।

5. एजाज अहमद उर्फ आजाद पुत्र लियाकत अली निवासी औरइला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर

बरामदगी विवरण-

1. कुल 14 किलो अवैध गांजा, जिसकी बाजार कीमत करीब चार लाख [400000/- रूपये है।

2. 1 अदद तमन्चा, 1 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस सभी 315 बोर ।

3. चालीस हजार पचास [40050/- रूपया 4. 1 अदद चेन मय लाकेट [ पीली धातु] नगद ।

गिरफ्तारी टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराह का० जितेन्द्र पाण्डेय ।

2. निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार चौहान थाना मछलीशहर जौनपुर। 3. उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर।

4. का0 विकास कन्नौजिया, का0 योगेन्द्र गुप्ता, का0 संजय यादव, का0 राहुल यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *