
जौनपुर के मोहल्ला कटघरा में पेट्रोल पंप के पीछे हजरत सैयद शाह रहमतुल्लाह का तेरहवा उर्स मुबारक बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ, उर्स मुबारक इस्लामिया स्टूडेंट कमेटी के बैनर तले हुआ सदर वकील अहमद खान ने बताया कि सुबह बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी की गई बाद नमाज असर शाम को गुसल और चादर पोसी हुई एवम रात में बाद नमाज ईशा एक जलसे का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से मौलाना राशीद कारी एहसान व कारी जिया ने तकरीर किया,लोगों को इंसान बनकर इंसानियत के रास्ते पर चलने का सुझाव दिया इस मौके पर देश में अमन व शांति की दुआ भी मांगी गई। मौके पर मोहम्मद शाहबान और मो सलीम,नज़रे आलम,ताज मोहम्मद,अशियम आदि मौजूद रहे।