जनपद जौनपुर: मछलीशहर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय विकास खंड में पर्यावरण के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक युवाओं नें प्रतिभागिता किया, इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 1000 से अधिक पौधों का पौधरोपण एवं पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया , इस जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं ने क्लाइमेट चेंज एवं जीवाश्म ईंधन से होने वाले पर्यावर्णीय खतरों के प्रति जहाँ लोगो का ध्यान आकृष्ट किया वहीँ आने वाली पीढ़ी के लिए क्लाइमेट जस्टिस की बात भी उठाई | जलवायु परिवर्तन के वजह से भोजन, स्वास्थ्य, नौकरियों एवं सुरक्षा की चुनौतियाँ भी लोगो के समक्ष रखी गई जिसमें बढती गर्मी के तापमान असामान्य मौसम बदलाव, महामारियों के विस्तार 2030 से 2050 के बीच जलवायु परिवर्तन की वजह से कुपोषण, मलेरिया, हैजा और गर्मी से अतिरिक्त 2 लाख 50 हजार मौतों का अनुमान है | इसके लिए समाज के हर वर्ग को इस चुनौती के विषय में सोचना चाहिए |

कार्यक्रम का आयोजन आदर फाउंडेशन एवं ग्रोथवाच इंडिया संस्था ने किया, पर्यावर्णीय खतरों के विषय में बात करते हुए इसके आयोजक अजित यादव बताते हैं की हमारा जनपद स्वयं वायु प्रदूषण को लेकर विश्व पटल पर चिन्हित हो चुका है यह हमारे लिए निराश करने वाली बात है रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले ही स्विस संगठन आईक्यूएयर ने दुनिया भर में 2021 वायु गुणवत्ता की सूची जारी की , जिसमें जौनपुर दुनिया का 5 वां सबसे प्रदूषित शहर बन गया था । जौनपुर में वायु प्रदूषण का स्तर डब्ल्यूएचओ की सुरक्षा सीमा से 20 गुना अधिक था । नीतियों के पालन में लापरवाही एवं नागरिकों द्वारा अंधाधुंध कार्बन उतसर्जन के कारण आने वाली पीढियां गंभीर जलवायु परिवर्तन के परिणामों का सामना करेंगी |

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज यादव एवं वन दरोगा गौरव नें हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली की शुरुआत कराई, समापन स्थल शिवगोविन्द महाविद्यालय मछलीशहर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की ऐसे विषयों पर सामजिक गतिविधि से युवा जिम्मेदार बनेंगे और इसकी गंभीरता भी समझेंगे

शिव गोविंद विद्यालय पहुंचे पूर्व विधायक अजगरा वाराणसी वर्तमान विधायका मछली शहर डॉक्टर रागिनी सोनकर के पिता कैलाशनाथ सोनकर का पर्यावरण संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया कैलाशनाथ सोनकर ने पौधारोपण किया पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रतिभागिता प्रमाणपत्र कैलाशनाथ सोनकर के हाथों वितरित किया

| स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ता राजबहादुर समाजसेवी को पर्यावरण प्रेमी व मित्र प्रतिभागीता प्रमाण पत्र सम्मान से सम्मानित भी किया गया |इसको सफल बनाने में सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश चन्द्र यादव नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *