दिनांक 08 जून 2022
ऊर्जा प्रबन्धन के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मछलीशहर SDO अमर सिंह पटेल एवम जे.ई. अभिषेक केसरवानी एवम लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा मछलीशहर अंतर्गत ग्राम तरसांव, हिसामुद्दीनपुर, सरायभोगी,मंदहा, मुस्तफाबाद एवम निकामुद्दीनपुर में बिजली चोरी करने वाले 3 भट्टा संचालकों सहित कुल 25 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया |
उउपरोक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन मिश्री लाल, सुरजीत, तहसीलदार, विजय, राजेन्द्र, राकेश आदि शामिल रहे ।