दिनांक 09 जून 2022, दिन गुरुवार बिजली चोरी करने वालों पर टूटा कहर बिजली विभाग के इस अभियान से किसानों में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश: जनपद जौनपुर, के मछली शहर तहसील के अंतर्गत आने वाले मधुपुर फीडर के कुछ गांव में एसडीओ अमर सिंह पटेल के अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा चलाए गए अभियान से जहां विद्युत चोरी करने वालों में दहशत फैल गई है वहीं पर विद्युत विभाग को इस अभियान के तहत बकाया धनराशि तेजी से बकाए दार जमा करा रहे हैं
ऊर्जा प्रबन्धन के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मछलीशहर SDO अमर सिंह पटेल एवम लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा मछलीशहर के मधुपुर फीडर अन्तर्गत ग्राम कोढ़ा, जहँसापुर, रामपुरकलां, परसपुर, जुडउपुर, बतनहित एवम सरायबिका में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया तथा बिजली चोरी करके पम्पिंग सेट चलाने वाले कुल 32 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया |
उउपरोक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन तहसीलदार, विजय, राजेन्द्र, राकेश आदि शामिल रहे ।