जनपद जौनपुर

जनपद जौनपुर समाजवादी पार्टी जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल के आवास पर बुके व फूल माला अर्पण कर जोरदार स्वागत किया गया, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सभी नेताओं ने संगठन संचालन में उन्हें हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासन!

https://youtu.be/NetSuVoKDrc

समाजवादी पार्टी के नवमनोनित जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जनपद जौनपुर मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सितम सराय निवासी समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर मछली शहर नगर के समाजवादी पार्टी के नेता गण व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को बुके व फूल माला अर्पण कर मिठाई खिलाते हुए जोरदार स्वागत किया गया। सभी नेताओं ने संगठन संचालन में उन्हें हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने भी मछली शहर नगर के सभी नेतागण व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने व सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का भरोसा जताया।

इस मौके पर युवाओं की पहली पसंद माने जाने वाले गुलाम रसूल उर्फ बबलू मछलीशहर नगर अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार साथ में मछली शहर नगर के पूर्व वाइस चेयरमैन इश्तियाक खान उर्फ कल्लू भाई डॉक्टर हस्सान नगर अ0जियाउद्दीन अन्सारी हरदिल अजीज राशिद खान शकील फरीदी अप्पू अयाज अन्सारी जुबैर अन्सारी भावी सभासद अबुल हसन राईन रिजवान अन्सारी सहित आदि समाजवादी पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *