America, अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मून मिशन पर जाने वाली पहली महिला और काले पुरुष के बारे में जानकारी दी है. मून मिशन पर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यांत्री होंगी क्रिस्टीना कोच और पहले काले शख्स होंगे विक्टर ग्लोवर. चाँद पर मनुष्य के पहला कदम रखने के 50 साल बाद नासा चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मून मिशन लॉन्च कर रहा है. इससे पहले मून मिशन पर जाने वाले सभी अंतरिक्ष यात्री गोरे थे. दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों रीड वाइज़मैन और जेरेमी हैनसन अगले साल के आख़िरी में या 2025 की शुरुआत में चाँद का चक्कर लगाएँगे.
ये अंतरिक्ष यात्री चाँद पर तो नहीं उतरेंगे, लेकिन इस मिशन से बाद में चाँद पर जाने वाली अंतरिक्ष यात्रियों को इससे मदद मिलेगी. मून मिशन पर जाने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में से तीन अमेरिकी नागरिक हैं और एक कनाडा से है.
चाँद पर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री 44 साल की क्रिस्टीना कोच एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. वह 328 दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुकी हैं और किसी महिला द्वारा सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड है. नासा की एक और अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर के साथ उन्होंने अक्टूबर 2019 में पहली ऑल-फीमेल स्पेसवॉक में हिस्सा लिया था. 47 साल के जेरेमी हैनसन कनाडाई नागरिक हैं.