सभासद व अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर गिनाई भाजपा की उपलब्धियां, चलाया घर-घर झंडा अभियान-

जनपद जौनपुर! मुंगरा बादशाहपुर भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर  नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के सभासद व भाजपा से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र के पांच गांव में जन संपर्क करके भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईl

उन्होंने कहां कि सबका साथ, सबका विकास के नारे को केंद्र व प्रदेश की सरकार ने जमीन पर उतारने का कार्य किया हैl जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है, यही कारण है कि जनता ने लगातार दूसरी बार योगी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई हैl उन्होंने जनता के बीच जाकर शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी l कहां की भाजपा के केंद्र के आठ साल व प्रदेश के छ: साल के शासन में देश के उत्थान के लिए जितना काम हुआ, उतना पिछली सरकारों में नहीं कराया गयाl केंद्र और प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव  हर वर्ग के लिए कार्य कियाl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कल्याणकारी योजनाओं चला रहे हैंl और साथ ही प्रदेश को अपराध मुक्त बनाया है हर वर्ग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा हैl
कहां कि पार्टी राष्ट्रहित और समाज की सेवा को मूल धर्म मानकर निरंतर जनता के बीच हैl कुरौना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की हैl जबकि विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहे हैंl भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने 44 वें स्थापना दिवस पर घर घर भाजपा का झंडा फहरायाl
फिलहाल नगर पालिका परिषद के भाजपा अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) को जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन मिलने को दिखाl इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, सीके गुप्ता, राजीव जायसवाल, विकेश गुप्ता, दीपचंद साहू, अजय गुप्ता, चंदन गुप्ता , अली अहमद, सुभाष मिश्रा व बॉबी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *