सपा ने तमाम दिग्गजों को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ कमेटियों के गठन के लिए प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव भी होने वाले हैं. जमीनी हवा को भांपने में निकाय चुनाव तमाम सियासी दलों के लिए एक मौके की तरह देखा जा रहा!
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी संखनाद हो चूका है. एक तरफ जहां बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसकी एक बानगी शुक्रवार को तब देखने को मिली जब सपा ने बूथ कमेटियों के गठन के लिए लोकसभा प्रभारियों के नाम घोषित किए.
सपा ने तमाम दिग्गजों को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ कमेटियों के गठन के लिए प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव भी होने वाले हैं. जमीनी हवा को भांपने में निकाय चुनाव तमाम सियासी दलों के लिए एक मौके की तरह है. निकाय चुनाव के परिणाम यह तय कर देंगे कि लोगों का मूड क्या है.
ये दिग्गज बने समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रभारी
धौरहरा सीट पर नरेंद्र वर्मा,आविद रजा,राजेश यादव प्रभारी
सिद्धार्थनगर सीट पर माता प्रसाद पांडेय,ओंकार सिंह प्रभारी
शाहजहांपुर सीट पर भगवत शरण गंगवार,अर्चना वर्मा प्रभारी
महराजगंज सीट पर अमरेंद्र निषाद, रामअवध यादव प्रभारी
कुशीनगर सीट पर डॉ.मोहसिन,किसान सिंह,बंटी राव प्रभारी
आंवला सीट पर आविद रजा,अगम मौर्या लोकसभा प्रभारी
देवरिया सीट पर कनकलता सिंह,अशोक सिंह प्रभारी घोषित
राधेश्याम सिंह भी देवरिया लोकसभा के प्रभारी बनाए गए
फर्रुखाबाद प्रभारी चंद्रभूषण सिंह,नवल शाक्य,मो.इरफानुल हक
हाथरस सीट पर रामजी लाल सुमन,अमर सिंह प्रभारी बने
मथुरा सीट पर डॉ.संजय लाठर,उदयवीर सिंह प्रभारी बने
केंद्र सरकार के लिए यूपी की सियासी बिसात पर बीजेपी को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. शायद यही वजह है कि अभी कुछ दिनों पहले संगठन में कई अहम बदलाव देखने को मिले थे. जिसके क्रम में अखिलेश-शिवपाल के रिश्तों में तल्खियां मिट गईं. इसके अलावा सपा के प्रयासों से यह साफ दिख रहा है कि पार्टी 2024 के लिहाज से लोगों से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए बूथों को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है.