नाला जाम की समस्या निवारण के लिए अधिकारियों को मिला सख्त निर्देश

मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर के कटरा से होकर जाने वाली कमासिन ड्रैन नाला जो विगत कई वर्षों से जाम है, जिसकी वजह से हजारों किसानों की फसल प्रतिवर्ष डूब जाती है, साथ ही नगर में स्थित सभी घरों और दुकानों में पानी भर जाता है तथा सड़कें भी डूब जाती हैं, जिसको लेकर बीते वर्ष मुंगरा बादशाहपुर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह के प्रयास व देखरेख में बड़ी जेसीबी मशीन लगाकर नाले की सफाई कराया गया था, किंतु नगर के अंदर लगभग 800 मीटर तक सफाई नहीं हो पाई थी, कारण कि कई मैरिज हॉल पास में होने से तथा घरों मकानों के बन जाने से मशीन नहीं पहुंच पाई थी, साथ ही मैरिज हालो से निकलने वाले कचरे के दलदल की वजह से मशीन नहीं चल पाई थी,
शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी अपना किनारा यह बात कह कर काट लेते थे कि वहां दलदल है मशीन नहीं चल पाएगी और वही नगर पालिका प्रशासन का यह जवाब रहता था कि यह नगरपालिका का विषय नहीं है, अब ऐसे में नगर के लोग व हजारों किसान इस समस्या से पिस रहे थे, जिसको गंभीरता से लेते हुए सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने इस समस्या से निजात पाने के लिए फिर एक बार प्रयास करने के क्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को अवगत कराते हुए हजारों किसानों की समस्या और नगर के लोगों की परेशानियों को रखा और इसी क्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने रविवार दोपहर 12:30 बजे एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया सहित संबंधित सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मुंगरा बादशाहपुर शिवम वेकेंट हाल में एक बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया।

लगभग एक घंटा वार्तालाप होने के बाद राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए 3 से 4 दिन का समय देते हुए कहा कि स्थानीय समाजसेवियों की मदद से तथा नगरपालिका के सहयोग से 3 से 4 दिन के अंदर नाले की सफाई हो जानी चाहिए! वही वार्तालाप के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कई बार हीला हवाली करने का प्रयास किया, जिस पर राज्यसभा सांसद सख्त होते हुए कहा कि मैं सब समझती हूं, आप लोग नया टेंडर चाहते हैं जिससे कमीशन का भी बंदरबांट हो सके, इसलिए इस बात को मन के ख्याल से निकालकर पूरी ईमानदारी निष्ठा से जो बजट स्वीकृत किया गया है उस बजट से पूरी ईमानदारी के साथ सफाई कार्य को संपन्न कराएं। जब विभाग के एक अधिकारी द्वारा कहा गया कि नाले के किनारे बने बाउंड्री की समस्या आ रही है, तब वहां मौजूद गोपाल केसरवानी ने कहा वह बाउंड्री हमारी है उसे मैं तत्काल गिरवा दूंगा लेकिन सफाई का कार्य नहीं रुकना चाहिए, जिस पर राज्यसभा सांसद ने कहा जब यहां के लोगों का इतना सहयोग है तब अधिकारियों को सफाई कार्य कराने के लिए तरह-तरह के बहाने नहीं ढूंढना चाहिए, वहीं राज्यसभा सांसद ने सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के डायरेक्टर आलोक गुप्ता के इस प्रयास के लिए सराहना भी किया।
बैठक में उपस्थित ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह “फंटू” ने कहा कि हमारे लायक जो भी मदद हो सकेगा मैं पूरा सहयोग और मदद करूंगा, क्योंकि मैं किसानों के दर्द को बहुत करीब से देखा हूं।
इस अवसर पर एसडीएम मछली शहर राजेश चौरसिया, सिंचाई जेई विशंभर सिंह, एक्स ई एन सिंचाई विभाग विपिन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीनाक्षी चतुर्वेदी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ,थाना प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर विवेक तिवारी, आलोक कुमार गुप्ता, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, उदय प्रताप सिंह उर्फ रिंटी सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, रंजीत भोजवाल, सीके गुप्ता, विनय सिंह उर्फ पिंटू, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *