
मशहूर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावी शख़्सियतों के लिए हुए मतदान में टॉप पर रहे हैं.

इस मतदान में उन्होंने फुटबॉलर लियोनेल मेसी, ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और प्रिंसेज़ मेघन मर्केल, ऑस्कर विजेता मिशले योह, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग जैसी शख़्सियतों को पछाड़ा है.