उत्तर प्रदेश जौनपुर नगर निकाय चुनाव में जहां इस वर्ष बहुत सारे रिकॉर्ड बने बिगड़े वही जौनपुर की
वार्ड नंबर 6 कलीचाबाद से निर्दल प्रत्याशी चांदतारा देवी रिकॉर्ड 998 वोट से विजय हासिल की है वही दूसरे नंबर पर रितेश भारती समाजवादी पार्टी से दूसरे नंबर पर रहे।
वार्ड नंबर 6 की वर्तमान सभासद शकुंतला यादव के पुत्र तिलकधारी यादव ने बताया कि सन 2019 में निकाय चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल कर क्षेत्र का विकास किया था, और जब इस बार उक्त सीट आरक्षित कोटे में चली गई तो उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में चांद तारा देवी का समर्थन किया और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए पूर्व के कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र की जनता ने उन पर एक बार फिर से अपना विश्वास कायम किया और रिकार्ड मतों से निर्दल प्रत्याशी चांदतारा देवी को जीत दिलाई। एक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं और रहेंगे उनके तेवर बागी नहीं है, लेकिन प्रदेश के राष्ट्रीय नेता की तरफ से इशारा मिलने के बावजूद जब जिले के एक व्यक्ति विशेष के द्वारा उनका टिकट काटा गया तो इससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचा, यही नहीं टिकट कटने की घटना के कारण उनकी माता पूर्व सभासद शकुंतला यादव को सदमा लग गया जिसकी वजह से उनको हृदयघात हो गया और चुनाव से कुछ दिन पहले ही वह ईश्वर को प्यारी हो गई, इस दो तरफा घटना के बाद तिलकधारी बहुत आहत हो गए लेकिन क्षेत्र की जनता ने अपना आपार प्यार उन पर लुटा कर उनके विश्वास को कायम किया जिसके लिए वह अपने क्षेत्र की जनता के प्रति कृतज्ञं हैं।