
जनपद जौनपुर! मछली शहर नगर के महातवाना मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय जिसे इस्लामिक स्कूल भी कहा जाता है न्याय पंचायत चौराहा की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक वासनिक विद्यालय मछली शहर में हुई जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित महतवाना वार्ड के सभासद आन मोहम्मद उर्फ मुन्ना भाई ने की निरंतर 25 वर्षों से इस विद्यालय के V. C. E. अध्यक्ष बने रहने पर उन्हें फूल माला अर्पित कर हार्दिक बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया गया निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर उन्होंने भी प्रकाश डालते हुए नोडल शिक्षक संकुलन प्रमोद कुमार सिंह ने परिवार सर्वेक्षण पर विस्तार से चर्चा की बैठक में न्याय पंचायत के सभी शिक्षक व प्रथमिक उर्दू विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे प्रधान अध्यापक अब्दुल अजीज ने V. C. E. अध्यक्ष व सभी अध्यापकों वह अन्य आए हुए सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया